बरेली, 30 जून। मिशन रोजगार, प्रधानमंत्री ऋण मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद-एक उत्पाद, वित्तपोषण योजना आदि के अन्तर्गत एम.एस.एम.ई. व व्यवसायिक इकाइयों, कृषकों एवं समाज के पिछड़े वर्गों को आर्थिक सहायता तथा रोजगार प्रदान करने हेतु वृहद ऋण मेले के अन्तर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ रुपए का ऋण वितरण तथा वर्ष 2022-23 की 2.35 लाख करोड़ रुपए की वार्षिक ऋण योजना का लोकभवन सभागार लखनऊ में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शुभारम्भ किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक नवाबगंज एम.पी. आर्य, विधायक बिथरी चैनपुर राघवेन्द्र शर्मा, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, हस्तशिल्पी, कारीगर एवं अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मिशन रोजगार संगम ऋण मेला के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थी अकरम खान को 10 लाख रुपए तथा अंकुर कटियार को 15 लाख रुपए, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के पात्र लाभार्थी राजेश कुमार सक्सेना को 25 लाख तथा सचिन कुमार को 15 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के पात्र लाभार्थी कु. वैष्णवी अग्रवाल को 10 लाख तथा निर्मल सिंह को 8 लाख, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के पात्र लाभार्थी आनन्द 50 हजार रुपए तथा होरे लाल को 1 लाख 90 हजार रुपए एवं स्टैंड अप योजना के पात्र लाभार्थी फूल बाबू को 11 लाख रुपए का माननीय जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी ने पांच योजनाओं में कुल 9 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रशिक्षण प्राप्त 4 लाभार्थियों गंगा देवी, फूल देवी, सजरो निशा एवं नन्द किशोर को टूल किट व प्रमाण प्रत्र भी प्रदान किए।

रिपोर्टर – सिटिल गुप्ता  

Verschil tussen twee meisjes te paard: alleen een genie vindt De uitverkorenen kunnen het: zoek de verschillen in de Een uitdagende snelheidspuzzel: los hem op in slechts 5 seconden Verbazingwekkende ijs puzzel: weinigen kunnen 3 lege hoorntjes in 30 Alleen wie goed oplet, vindt het ongewone rendier: een
slot thailand