घटना मंगलवार शाम की है पुलिस को चोरों की तलाश कर रही है
कुंवर गांव संवाददाता
कुंवर गांव । थाना कुंवर गांव क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है चोर एक के बाद एक को चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं । लेकिन पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम होती दिखाई दे रही है वहीं फिर मंगलवार शाम को ग्राम सोही में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर मंदिर परिसर में रखे दान पात्र में से करीब डेढ़ लाख रूपये निकाल ले गए। चोरी के वक्त मंदिर के सेवादार गांव सोई ,वनगंवा आदि गांवों से आने वाले महाशिवरात्रि पर्व पर उक्त सिद्ध पीठ परिसर में विशाल शिव तेरस मेले का आयोजन किया जाता है इसके लिए चंदा एकत्र करने गए थे। कुछ सेवादार मंदिर में रुके थे। वह रात्रि विश्राम कर रहे थे मगर उनको चोरी की भनक तक नहीं हुई। मंदिर का दान पात्र टूटा हुआ देखकर सब अचंभित रह गए। सेवादारों के मुताबिक नित्य की तरह वह मंदिर परिसर में भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद गांव में चंदा एकत्र करने गए हुए थे। मंदिर में एक-दो सेवादार ही बचे थे जोकि रात्रि विश्राम कर रहे थे। शाम सात बजे के आसपास चोर मंदिर परिसर में दाखिल हुए। मंदिर के अंदर बने कक्ष में हनुमान जी की मूर्ति के सामने दानपात्र रखा हुआ था। मंदिर पर आने वाले श्रद्धालु इसी दानपात्र में धनराशि जमा करते थे। चोरों की नजर दान पात्र पर पड़ी और वे दान पात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी धनराशि निकाल कर ले गए। सेवादारों के मुताबिक दान पात्र में करीब डेढ़ लाख रुपये की धनराशि होने की बात कही। चोरी करने के बाद चोर बड़ी सावधानी से मंदिर के गेट से निकलकर फरार हो गए। देर रात को जब सेवादार गांव से चंदा एकत्र करने के बाद मंदिर पहुंचे तो दान पात्र का ताला टूटा हुआ देखकर अचंभित रह गए। बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया।
घटना की तहरीर थाने में दे दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है
इस संबंध में थानाध्यक्ष रविकरन सिंह का कहना है कि मंदिर के दानपात्र से रुपए चोरी हुए है। चोरों की तलाश की जा रही है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है