बिनावर। बिनावर मौसमपुर मार्ग के जगह जगह टूटने से लोगों को आने जाने में समस्याएं हो रही हैं आज बारिश होते ही जगह जगह गड्ढों में पानी भर गया जिससे राहगीरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

कस्बा बिनावर से लगभग 8 किलोमीटर तक रोड लगभग 2 वर्ष से टूटा हुआ है। जिस कारण बिलहैत रोड से गुजरने वाले वाहनों की स्पीड पर भी ब्रेक लग गया है। टूटी सड़कें वाहन चालकों के लिए अभिशाप साबित हो रही है। सड़कों को पार करते समय वाहनों का कुछ न कुछ सामान टूटना वाहन चालकों के लिए आम बात बन गई है।

वाहन चालकों को समय के साथ साथ आर्थिक हानि का भी सामना करना पड़ रहा है। जबकि उच्च अधिकारियों का भी इस रोड पर रफियाबाद स्थित गौशाला पर आगमन लगा रहता है। फिर भी सड़कों में बने गडढों को ठीक करने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

रिपोर्टर – संदीप तोमर