गांव से आज तीसरे दिन भी पुलिस नही हटी।

सहसवान। तहसील क्षेत्र के थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव नैथुआ में 2 दिन पहले हुए दो पक्षो के बीच जमीनी विवाद में तहरीर मिलने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक पक्ष से दो नामजद लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
एक पक्ष के गंभीर घायल महावीर के भाई गीतम की ओर से दी गयी तहरीर के मुताविक आधा दर्जन से अधिक को नामजद करते हुए धारदार नुकीले औजार से प्रहार करने, पथराव करने का आरोप लगाया था जिसमे दोनों ओर से लगभग 8 लोग घायल हए थे।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए खालिद पुत्र रौनक अली व शाहिद पुत्र छोटे उर्फ मोहम्मद लाईक निवासी नैथुआ को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
गांव में फिर से टकराव न हो इस कारण पुलिस अभी भी दरवाजे पर बैठी हुई है।
इधर मुजरिया चौराहे पर मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने के आरोप में ग्राम ढकपुरा मीरापुर निवासी बलराम को पुलिस ने दुकानदारों के प्रयास से पकड़कर जेल भेजा।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता