सहसवान। बताते चलें की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के आदेश अनुसार जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान की परीक्षण में आज दिनांक 29/06/2022 को थाना पुलिस सहसवान द्वारा प्रमोद इंटर कॉलेज के पीएनबी के एटीएम से मुखबिर द्वारा दी सूचना के आधार पर थाना सहसवान पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है उपरोक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना सहसवान पर म0अ0सं0 286/ 22 तथा 41/102 सीआरपीसी व 414/420 भादवी पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ विवरण
अभियुक्त गणों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम काफी दिनों से यह काम करते हैं हम दोनों ए टी एम मशीन के पास खड़े हो जाते हैं और यह देखते हैं कोई महिला बुजुर्ग यह व्यक्ति जो एटीएम कम चलाना जानता है वह पैसे निकालने एटीएम पर आने पर किसी बहाने से पहले उस का पासवर्ड देख लेते हैं और फिर धोखा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल देते हैं और अपने पास रखा उसी बैंक का एटीएम कार्ड उसे थमा देते हैं उसके बाद किसी एटीएम से बदले गए कार्ड से पैसे निकाल लेते हैं हम लोग मथुरा से एक बार में दो-तीन दिन के लिए निकलते हैं और लगातार दो-तीन दिन यह काम करते हैं उसके बाद कुछ दिनों के लिए हम लोग शांत बैठ जाते हैं हमने बुलंदशहर बरेली कासगंज मथुरा आदि जिलों में कई महीनों से लगातार यह कार्य कर रहे हैं तथा हम लोगों बरेली से सहसवान होकर जा रहे थे जो सहसवान में पीएनबी के एटीएम में से पैसे निकालने की फिराक में थे कि हमें सहसवान पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय
प्रमोद इंटर कॉलेज पीएनबी एटीएम से दिनांक 28/06/22 समय करीब 05:15 बजे
गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम पते
1-अवनीश गुप्ता पुत्र नवीन गुप्ता निवासी मोहल्ला किशोरी नगर बिरला मंदिर थाना गोविंद नगर जनपद मथुरा।
2-सन्नी पुत्र शिवनारायण निवासी मोहल्ला किशोरी नगर बिरला मंदिर थाना गोविंद नगर जनपद मथुरा
बरामदगी का विवरण
1- 35 एटीएम कार्ड 20000/नकद एक i20 गाड़ी।
1- अपराधिक इतिहास अवनीश गुप्ता पुत्र नवीन गुप्ता निवासी मोहल्ला किशोरी नगर बिरला मंदिर थाना गोविंद नगर जनपद मथुरा
1-मुकदमा संख्या 286 / 22 धारा 41/102 सीआरपीसी वह 414/ 420 भादवी थाना सहसवान जनपद बदायूं
2-मुकदमा संख्या 132 /16 धारा 380 / 411/ 379 भादवी थाना सोरों जनपद कासगंज
3-मुकदमा संख्या 147 / 2019 धारा 420 भादवी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
4-मुकदमा संख्या 205 / 2019 धारा 411 / 420 भारतीय 66 आई टी एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
5-मुकदमा संख्या 207 /2019 धारा 325 ए एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
6-मुकदमा संख्या 208 / 2019 धारा 325 ए एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा वा अन्य थानों से अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
2-अपराधिक इतिहास सनी पुत्र शिवनारायण निवासी मोहल्ला किशोरी नगर बिरला मंदिर थाना गोविंद नगर जनपद मथुरा
1-मुकदमा संख्या 286 / 22 धारा 41 / 2 सीआरपीसी व 414 /420 भादवी थाना सहसवान जनपद बदायूं
2-मुकदमा संख्या 132 / 16 धारा 380 / 411 / 379 भादवी थाना सोरों जनपद कासगंज
3-मुकदमा संख्या 147 / 2019 धारा 420 भादवी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
4-मुकदमा संख्या 205 / 2019 धारा 307 भादवी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
5-म0 संख्या 207 /2019 धारा 307 भादवी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
6-मुकदमा संख्या 208 / 2019 धारा 3/25 एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा वाह अन्य थानों से अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
गिरफ्तार करने वाली थाना पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला
मा0उ0नि0 सरिता रानी
का0 2048 नदीम अहमद
का0 1834 राहुल कुमार।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद