बरेली, 27 जून। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि सेवामित्र के माध्यम से सेवा लेने एवं अधिक से अधिक सेवाप्रदाताओं को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सेवामित्र पोर्टल, सेवामित्र एप् तथा टोल फ्री नम्बर 155330 के माध्यम से नागरिक अपने सेवा अनुरोध पंजीकृत करा सकेंगे।
जिलाधिकारी आज अपने कैम्प कार्यालय में सेवामित्र एप के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) वी.के. सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, प्रभारी सहायक निदेशक रामवीर सिंह, समस्त ई.ओ., पी.डब्लू.डी. अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान में सेवा मित्र एप/पोर्टल के माध्यम से 15 सेवा प्रदाताओं द्वारा इलेक्ट्रिशियन, ए.सी. सर्विस एवं रिपेयर, टूर एंड ट्रेवल्स, प्रिन्टर सर्विस, कम्पयूटर हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर सर्विस, मैनपावर सप्लाई, प्रिन्टिंग प्रेस एंड सर्विस पैथलॉजी, कम्पयूटर सप्लाई, होम एम्पलाईसेस सर्विस, ब्यूटीशियन, नर्सिग सर्विस, आर.ओ. सर्विस एवं रिपेयर, कार सर्विस, डॉक्टर आन कॉल, ब्यूटीशियन आदि सर्विस पोर्टल पर पंजीकृत कुशल सेवा मित्रों के माध्यम से प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सेवा मित्र माध्यम का उपयोग कर सेवा प्रदाता एजेंसी एवं संस्थान कौशल प्राप्त अभ्यार्थियों के माध्यम से उन सेवा अनुरोधों के सापेक्ष सेवा प्रदान कर सकेगें। उन्होंने कहा कि सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण तथा सर्विस लेने संबंधी किसी भी जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।
रिपोर्टर – सिटिल गुप्ता