बदायूँ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी. सिंह जनपद बदायूँ के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रवीण कुमार चौहान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं शक्ति सिंह क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण तथा हरपाल सिंह बालियान प्रभारी निरीक्षक उझानी के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 26.06.2022 की मध्य रात्रि में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 305/22 धारा 363/376/120B IPC व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त बब्लू पत्र रईस अहमद नि. ग्राम एजाजनगर गौटिया थाना बारादरी जनपद बरेली को रैन बसेरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया । जिसे माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया, पेश करने के उप़रांत जिला कारागार भेजा गया।
दिनाँक 25.05.2022 को अभियुक्त बब्लू पुत्र रईस अहमद नि0 ग्राम एजाजनगर गौटिया थाना बारादरी जनपद बरेली अपने भाई चाँद बाबू तथा शाहरुख पुत्र रज्जन नि0 नझियाई थाना उझानी बदायूँ के सहयोग से वादी की लड़की उम्र 17 वर्ष को अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया था। इस सूचना पर दिनाँक 26.05.2022 को स्थानीय थाना पर पंजीकृत मु.अ.सं. 305/22 धारा 366/120बी IPC बनाम 1.बब्लू, 2.चाँद बाबू पुत्रगण रईस अहमद नि. गण एजाजनगर गौटिया थाना बारादरी जनपद बरेली, 3. शाहरुख पुत्र रज्जन नि0 नझियाई थाना उझानी बदायूँ को दिनांक 08.06.2022 को मुकदमा उपरोक्त की अपर्हता को बरामद कर लिया गया अपहृता ने अपने धारा 161 व 164 सीआरपीसी के बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 363/376 IPC व 3/4 पाक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी थी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
बब्लू पत्र रईस अहमद नि. ग्राम एजाजनगर गौटिया थाना बारादरी जनपद बरेली ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. उ.नि. हरपाल सिंह थाना उझानी, बदायूँ ।
2. का. 1858 शुभम चौहान थाना उझानी, बदायूँ ।
3. का. 2007 आलोक राठी थाना उझानी, बदायूँ ।
रिपोर्टर – सन्दप्रकाश