बिनावर। बिनावर पुलिस को, रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति से 1 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद कर उसे न्यायालय में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह एक व्यक्ति ददमई गांव के निकट चौराहे पर संदिग्ध हालत में खड़ा था मुखबिर की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और उससे पूछताछ करने की कोशिश की तो वह भाग खड़ा हुआ पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम उमेश पुत्र धनपाल निवासी गांव ददमई बताया पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी में पुलिस को 1 किलो 800 ग्राम अफीम मिली जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है उमेश ने पुलिस को बताया कि वे झारखंड के एक व्यक्ति के लिए काम करता है और अफीम की सप्लाई शाहजहांपुर पीलीभीत बरेली आदि जगहों पर करता है पुलिस ने रविवार दोपहर उसका चालान कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम-
1). आलोक मिश्रा सीओ सिटी बदायूं
2). खीम सिंह जलाल थाना प्रभारी बिनावर
3). हरिओम सिंह उप निरीक्षक
4). मनोज कुमार उप निरीक्षक सहित आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर – संदीप तोमर