प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला प्रतिदिन प्रयासरत रहते हैं। सहसवान की जनता के लिए हितैषी बनकर समझाते और लोगों से आग्रह करते हैं की अतिक्रमण न पनपने पाएं।

सहसवान। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लगातार शाम 6 बजे से कोतवाली पुलिस प्रतिदिन गस्त कर लोगों को हिदायत एवं अनाधिकृत रूप से बिना हेलमेट, मोटरसाइकिल पर 3 लोग सवार होकर लोगों को समझा-बुझाकर लगातार समझा रही है। कि इससे दुर्घटना आदि हो सकती है । यही नहीं कोतवाली पुलिस प्रत्येक दुकानदारों से भी आग्रह करती नजर आती है। कि वह अपनी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगा ले जिससे लूट जैसी अपराधिक घटनाएं न हो यही नहीं लोगों से आग्रह करते हुए दिखाई देते हैं। कि अपनी अपनी दुकानों के आगे किसी भी तरह का अतिक्रमण न होने दे मोटरसाइकिल या ठेले खोमचे दुकानों के आगे न लगने दे क्योंकि शासन का सख्त निर्देश है। कि कहीं भी अतिक्रमण ना हो इसी उद्देश्य नगर में भ्रमण कर लोगों को चेताते दिखाई देती है। प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला लगातार फ्लैग मार्च कर लोगों को चेता रहे है। की किसी भी तरह अतिक्रमण न हो।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता