बदायूं। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत जिले में पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। सभी लाभार्थियों की ओर से आधार प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है। आधार प्रमाणीकरण से वंचित ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी ब्लाक स्तर पर तथा नगरीय क्षेत्र के लाभार्थी वार्डवार नामित प्रभारी अधिकारियों से अपना आधार एवं बैक पासबुक के साथ सम्पर्क कर आधार प्रमाणीकरण करा सकते है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत जनपद में ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के कुल लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 की सम्पूर्ण किश्त का भुगतान उनके बैंक खातों में विभाग द्वारा कर दिया गया है । जनपद में वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 73793के सापेक्ष 34036 पेंशनरों (46.12 प्रतिशत ) का प्रमाणीकरण हुआ है । जबकि वृद्धावस्था आधार पर आधारित है। उन्होंने बताया है कि वृद्धा पेंशन के जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण नही होगा,उन लाभार्थियों की वृद्धा पेंशन रोक दी जाएगी। जिन पेंशनरों का आधार प्रमाणीकरण करते समय लॉक हो गया है , वे अपना आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छाया प्रति के साथ कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास भवन बदायूं कमरा नं 115 में सम्पर्क कर आधार प्रमाणीकरण एक सप्ताह के अंदर करा लें। अन्यथा पेंशन रोक दी जाएगी।
रिपोर्टर – भगवान दास