सहसवान। बताते चलें आज उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव व वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष गुप्ता ने तहसील सभागार में पात्र 72 लोगों को वितरित किए घरौनी प्रमाण पत्र एवं आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाइव प्रसारण कर पात्र लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरण का लाइव प्रसारण तहसील सभागार में दिखाया गया।

जिसमें दयानंद ग्राम चंदेशी, हवलदार नगला चोई, मुजीब घूरनपुर, ओमेंद्र सिंह कुंवरपुर चांदन, बिजेंदर धानपुर, मुनेंद्र गिरी हरिपुर, रामपाल धानपुर, मुन्नी देवी भगतपुर, दिनेश सिल्हारी, गोविंद जाहिद आलमपुर, भूरे गुलडिया रामेश्वरी गिरी हरिपुर, गनपत समसपुर कुंवरी, सहित 72 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र देकर लाभार्थियों को उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह ने विस्तार से समझाया।

आपको इससे मिलने वाले लाभ कौन-कौन से हैं जिससे आपके परिवार में खुशहाली आएगी और पात्र व्यक्ति किसी भी तरह का लोन आदि ले सकता है इस मौके पर नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, सुमित कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, आदि लेखपाल कानूनगो मौजूद रहे।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद