बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने होली एवं निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस चौकी शेखुपुर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। डीएम ने कहा कि माह मार्च व अप्रैल 2021 में महाशिवरात्रि, होली गुड फ्राइडे, डा0 भीमराव अम्बेडकर जन्म दिवस, अन्य परीक्षाएं भी होगी। आगामी माह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रस्तावित है, त्योहारों में कोई नई परंपरा नहीं डाली जाएगी और किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं तथा शांति पूर्वक त्यौहार मनाएं। होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए खुराफाती लोगों को मुचलका पाबंद किया जाए। पंचायत चुनाव निर्वाचन एवं होली के त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शांति से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। शराब की दुकानों का सघन निरीक्षण करें रिकॉर्ड के अनुसार अन्य कहीं तो शराब छुपा के नहीं रखी है। शराब की दुकानों के अलावा भी अन्य संदिग्ध दुकानों को भी छापामार कर चेक किया जाए। चुनाव एवं त्यौहार को ध्यान में रखकर यह सुनिश्चित किया जाए कि अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। गांवों में बैठक कर लोगों को जागरूक किया जाए कि गांव में शांति व्यवस्था रहनी चाहिए। गांव के खुराफाती एवं अशांति फैलाने वाले लोगों को चेतावनी भी दिया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सोओ, थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए कि फील्ड में जाकर होली त्यौहार, जुलूस निकलने के स्थानों एवं निर्वाचन की सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद युद्ध स्तर पर कराएं। किसी भी तरह के शस्त्र जमा या अन्य फर्जी आंकड़े सामने न प्रस्तुत करें। गांव गांव में जाकर शांति का वातावरण एवं माहौल बनाना है। गांव के लोगों को समझाया जाए कि किसी प्रकार की अशांति फैलाने से गांव के लोगों की ही समस्या उत्पन्न होगी।