बदायूं। 14 जून 2022 को पत्रकार पर तेज धारदार हथियार से हुआ जानलेवा हमला। थाना बिनावर पुलिस ने मुकदमा तो पंजीकृत कर दिया किंतु 10 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी। मामला जनपद बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के गांव सेमर मई का है। जहां आफाक गद्दी (पत्रकार) के गांव के ही इस्लाम अली, बेचे अली पुत्र गढ़ निजाम अली अपने पशुओं को जानबूझकर रास्ते में बांध रहे थे।

जिसकी खबर को पत्रकार ने अपने (दैनिक समाचार मीडिया फॉर यू) अखबार में प्रकाशित किया। जिससे बोखला कर गांव के इस्लाम व बेचे ने दिनांक 14.06.2022 को समय करीब शाम के 7:00 बजे पत्रकार पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें हमले के दौरान पत्रकार के सिर व गर्दन पर खुली चोट और शरीर में गुम चोट आई तथा पत्रकार की बाइक हौंडा शाइन यूपी 24 एजे 5029 को भी तोड़-फोड़ दिया। जिसमें थाना बिनावर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। किंतु पत्रकार आफाक गद्दी का आरोप है कि उक्त आरोपियों ने थाना पुलिस से आर्थिक सांठगांठ कर ली है, जिस कारण हमले के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं तथा पत्रकार के ऊपर जान से मारने की धमकी देकर फैसले का नाजायज दबाव बना रहे हैं। जिससे पत्रकार काफी मानसिक तनाव में हैं, तब मजबूर होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.ओ.पी. सिंह को शिकायत प्रार्थना पत्र देकर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।