सहसवान। एसडीएम ,सीओ ,आधिशासी अधिकारी ने सराय की भूमि का किया निरीक्षण नगर पालिका जाम से निजात दिलाने हेतू सराय मे पार्किंग स्थल एवं मुख्य बाजार मे सड़को पर लग रहे ठेलों को सराय मे लगबाया जाएगा जिससे नगर वासियों को जाम के झाम से निजात मिल सके ।
शुक्रवार को एसडीएम महिपाल सिंह ,सीओ चन्द्र्पाल सिंह ,अधिशासी अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार ने सराय की भूमि का निरीक्षण किया जिससे भटियारा समाज के लोगों मे रोष व्याप्त हो गया । बता दें मोहल्ला नसरुल्लागंज स्थित सराय की करोडो भूमि पर भटियारा समाज के चौधरी महमूद आदि ने नगर पालिका परिषद को पक्षकार बनाते हुए सराय भूमि के कब्जे के लिए बाद दायर करते हुए माननीय न्यायालय से अधिकार प्राप्त किए जाने की गुहार लगाई थी। न्यायालय सिविल जज सीनियर डिविजन बदायूं मूल भाग संख्या 297 वर्ष 2021 चौधरी महमूद आदि बनाम नगर पालिका परिषद सहसवान को पक्षकार बनाते हुए माननीय न्यायालय को अवगत कराया की मोहल्ला नसरुल्लागंज कस्बा सहसवान परगना तहसील सहसवान जिला बदायूं सराय की भूमि भटियारा समाज की संपत्ति है । जिसका मुकदमा न्यायालय मे विचाराधीन है । भटियारा समाज लोगों ने एक बोर्ड लगा दिया था । शुक्रवार को एसडीएम महिपाल सिंह ,सीओ चन्द्र्पाल सिंह ,अधिशासी अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार ने सराय की भूमि का निरीक्षण किया । सराय मे लगे बोर्ड को पालिका कर्मियों ने हटा दिया इस बाबत आधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर की जनता को जाम से मुक्ति दिलाने हेतू सराय मे पार्किंग स्थल व ठेले खोमचे वाले जो सड़क पर खड़े होकर जाम लगाने मे अहम भूमिका निभाते है उन्हे भी ठेला लगाने की जगह दी जाएगी जिससे जाम से निजात मिल सके । मामला न्यायालय मे विचाराधीन है इस बारे मे उन्होने बताया कि पालिका सराय की भूमि पर कोई स्थाई निर्माण नहीं कर रही है । माननीय न्यायालय ने भटियारा समाज को स्टे या कोई ऐसा आदेश भी नहीं दिया है । जिसमे यथा स्थिति बनाए रखी जा सके ।
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता