बरेली 24 जून। उप संयुक्त आयुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, ऋषि रंजन गोयल ने बताया कि ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ.डी.ओ.पी ) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बरेली हेतु चिन्हित उत्पाद जरी-जरदोजी, बांस-वेंत उद्योग एवं सुनारी उद्योग से सम्बन्धित मेले/प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु प्रदेश तथा प्रदेश से बाहर जाने के इच्छुक कारीगरों के लिए उत्पाद की बाजार मांग में वृद्भि हो तथा हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत नोटीफाइड मेलों व प्रदर्शनियों में प्रतिभाग करने हेतु जिला उद्यान प्रोत्साहन केन्द्र तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बरेली में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा एक फोटो एवम् आर्टीजन कार्ड स्वयं प्रमाणित किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बरेली से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
रिपोर्टर – सिटिल गुप्ता