बरेली 23 जून। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का पुनर्गठन कर दिया गया है और अब 23 सदस्यों का प्राविधान किया गया है, उसके आधार पर जनप्रतिनिधियों को भी कमेंटी में सम्मिलित किया जाये। उन्होंने कहा कि तहसील आंवला स्थित अहिच्छत्र रामनगर किला पर विकास कार्य सुनिश्चित किये जाएं। उन्होंने उप जिलाधिकारी, आंवला को निर्देश दिये कि सड़क निर्माण के कार्य शीघ्र पूर्ण करायें।

उन्होंने कहा कि रामनगर किला का वह स्वंय शीघ्र ही निरीक्षण करेंगे।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी आज कलेक्ट्रेट सभागार में अहिच्छत्र रामनगर किला के विकास कार्यों व जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद समिति के सदस्यों के गठन के सम्बन्ध में बैठक कर कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उप जिलाधिकारी आंवला एन राम, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृज पाल सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, भारतीय पुरातत्वविध सर्वेक्षण विभाग मेरठ सर्किल बी.के सिंह एवं इन्चार्ज राजेश कुमार, कोषाधिकारी नीरज पाठक, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए रामनगर किला के रख रखाव के लिए खण्ड विकास अधिकारी आंवला को प्रभारी बनाया जाए जिससे रामनगर किला की देखरेख उचित प्रकार से हो सके।

रिपोर्टर – सिटिल गुप्ता