शांतिकुंज हरिद्वार से शक्तिपीठ पहुंची गंगाजली-‘‘आपके द्वार, पहुंचा हरिद्वार‘‘ अभियान के अंतर्गत शक्तिपीठ पर हुई संगोष्ठी-गांवों के प्रभारियों को सौंपी जिम्मेदारियांबदायंू: शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चल रहे ‘‘आपके द्वार,पहुंचा हरिद्वार‘‘ अभियान के अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र पर चयनित 11 गांवों को गोद लेने वाले प्रभारियों को देवस्थापना चित्र और गंगाजली सौंपी गईं।शक्तिपीठ पर शांतिकुंज हरिद्वार से आए देवस्थापना चित्र, गंगाजली और शक्तिकलशों का वेदमंत्रोच्चारण कर पूजन किया गया।मुख्य प्रबंध ट्रस्टी अनिल कुमार राठौर ने बताया कि गांवों को गोद लेने वाले प्रभारियों को देवस्थापना चित्र, गंगाजली और शक्तिकलश सौंपे गए हैं।जिला समंवयक नरेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि जिले के 11 गांवों में लौड़ा बहेड़ी, बदरपुर गुराई, जिरौलिया, लखनपुर, औरामई, जगत, ककराला, गुरपुरी, नगलासर्की, घटपुरी को चयनित किया गया है। गांवों के प्रभारियों को पूजन कराकर देवस्थापना चित्र और गंगाजली सौंप दी गईं हैं। एक गांव के 24 घरों में देवस्थापना कराकर गंगाजली स्थापित की जाएगी।परिब्राजक सचिन देव ने कहा देवस्थापना वाले घरों में सामूहिक यज्ञ की तिथियों शांतिकंुज के निर्देशानुसार तय की जाएंगी।इस मौके पर रामचंद्र प्रजापति, कालीचरन पटेल, सुखपाल शर्मा, अनिल प्रकाश गुप्ता, रघुनाथ सिंह, शिवंदा सिंह, पूनम अरोरा, रजनी मिश्रा, राजेश्वरी, केपी सिंह, बोधेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। Post Views: 210 Post navigation वांछित अपराधी को कसया पुलिस ने किया गिरफ्तार वांछित अभियुक्त जयवीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा