सहसवान। न्याय पंचायत रसूलपुर बेला के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर बेला पर आयोजित संकुल स्तरीय शिक्षकों की बैठक में आदर्श पाठ योजना, कक्षा शिक्षण की तकनीक, डीबीटी, आधार प्रमाणीकरण आदि की समीक्षा की गई।
संकुल मीटिंग का पर्यवेक्षण करते हुए एआरपी राजन यादव ने कक्षा शिक्षण में टी एल एम का प्रयोग करने व शिक्षक डायरी भरने की जानकारी देते हुए निपुण भारत की विस्तार से जानकारी दी।

संकुल शिक्षकों ने आदर्श पाठ योजना प्रस्तुत की।विद्यालयों में कायाकल्प के साथ ही स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम पर भी चर्चा की गई। संकुल शिक्षक इक़बाल अहमद, अजीत भदौरिया ने तकनीकी जानकारियां दी।
इस मौके पर मुरारी लाल, नरेश कुमार, हरिओम, अंशु गर्ग, शाहजहां बेगम, सचिन वैश्य, नरेंद्र सिंह सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता