कादर चौक में लोगों ने सूर्य नमस्कार किया और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग की विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से योगासन किया। ‘ओम’ की ध्वनि से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। मुख्य अतिथि, माननीय वीरेन्द्र सिंह ब्लॉक प्रमुख एवं पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, एडीओ पंचायत वीरेश बाबू अश्वनी कुमार गुप्ता, राजेश मिश्रा ने शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। पूजा में ताली बजाना भी योग का हिस्सा है।
योग दिवस के अवसर पर किसी ने घर पर अकेले तो किसी ने दोस्तों की महफिल के साथ योगाभ्यास किया। कादर चौक ब्लॉक परिसर में योगाभ्यास ब्लॉक प्रमुख, वीरेन्द्र राजपूत ने अनुलोम, विलोम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार कराया और प्रतिदिन योग करने से होने वाले लाभ की जानकारी दी। वही ब्लॉक के अधिकारी वीडियो अमर सिंह/ ने कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति व सभ्यता का हिस्सा है।
इस मौके पर राजेश मिश्रा (अमर उजाला/एल आई सी/प्रदेश सचिव प० युवा मंच),पूर्व प्रधान, मुनीश गुप्ता (एडवोकेट)कादर चौक सर्वेश कश्यप(छात्र संघ युवा नेता)कुड़ा शाहपुर,टिंकू,पत्रकार शिव प्रताप नेता व् ब्लॉक के समस्त स्टाफ ने योगाभ्यास में भाग लिया। ब्लॉक प्रांगण में योग दिवस के मौके पर विभिन्न लोगों ने योग किया। वी.डी.ओ अमर सिंह ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग करने से कई तरह की बीमारियां स्वत: नष्ट हो जाती हैं। योग जीवन का अभिन्न हिस्सा है।
रिपोर्टर – शिव प्रताप सिंह