सहसवान। मुजरिया-खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की मीटिंग में बच्चों के डीबीटी आधार सत्यापन कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
नगर पालिका सहसवान के जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित एआरपी व संकुल शिक्षकों की बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गंगवार ने डीबीटी कार्य पूर्ण कराने, कार्यकल्प के 19 पैरामीटर्स को शीघ्र पूर्ण कराने,एस एम सी खाते, निपुण भारत मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में नवीन नामांकित बच्चों के आधार नामांकन,संशोधन व प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए ।
संकुल शिक्षकों की मीटिंग में एआरपी राजन यादव, ओमप्रकाश ने निपुण भारत मिशन, शैक्षिक गुणवत्ता संबंधित विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। यूनिसेफ से विवेक भारद्वाज ने औरो स्कॉलरशिप के बारे में बताया।
इस अवसर पर अब्दुल खालिद, जमील अहमद,इक़बाल अहमद,अजीत भदौरिया,फहीम अहमद,राजेन्द्र गुलाटी,परवेज अनवर,मधु उपाध्याय,नीलम रेंडर सहित ब्लॉक के समस्त संकुल शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता