उप जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को निर्देशित किया कि मंडी समिति के आसपास किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सहसवान। बताते चलें कि उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह ने नवीन मंडी समिति बाउंड्री के बाहर अस्थाई रूप से अतिक्रमण किए लोगों के खोखे बांस बल्ली से दुकानें सजा रखी थी उप जिलाधिकारी ने मंडी समिति गेट पर अवैध रूप से रखे खोखे आदि को तत्काल हटाने के निर्देश दिए जिस पर ज्यादातर दुकानदार दुकानें हटा ली गई लेकिन हट धर्मी के शिकार तीन चार लोगों ने अपने खोखे अभी तक नहीं हटाये है जबकि उप जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को निर्देशित किया था कि मंडी के गेट पर या मंडी के अंदर अनाधिकृत रूप से कोई भी दुकान नहीं लगेगी जो स्थान चिन्हित किया गया है उसी स्थान पर ही बैठकर फल सब्जी आदि बेचे या जिन लोगों ने अपने नाम दुकाने ले रखी है वह लोग अपने-अपने दुकानों पर ही बैठ कर कार्य करें अन्यथा जो लोग अतिक्रमण कर बैठेंगे उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद