बदायूं। नगर के कृष्णा लान में बुधवार को माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति दिवस (महेश नवमी) महोत्सव का कार्यक्रम बड़़ी धूमधाम से देर रात्रि तक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला माहेश्वरी सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश चन्द्र माहेश्वरी के द्वारा भगवान महेश के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया, तथा माहेश्वरी समाज के समस्त पदाधिकारियों एवं बाहर से पधारे विशिष्ट अतिथियों द्वारा भगवान श्री महेश का पुष्प अर्पण किये गये, तथा उसके उपरान्त समाज के उपस्थित सभी के द्वारा महेश वंदना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता माहेश्वरी समाज के जिलाध्यक्ष  मुकेश चन्द्र माहेश्वरी के द्वारा की गई ।कोविड के कारण विगत 02 वर्षो से महेश नवमी दिवस नहीं मनाया जा सका । इस दौरान समाज के काफी संख्या में बन्धुगण हमारे बीच नहीं रहे, जिनके लिए समाज के उपस्थित सभी बन्धुगणों द्वारा उनके सम्मान में 02 मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया। उसके उपरान्त नगर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का गले में पट्टिका एवं मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया । सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा भगवान श्री महेश की मनमोहक झाकी पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

नृत्य के उपरान्त समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा एवं सीनियर वर्ग के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य एवं काव्य पाठ प्रस्तुत किये गये, जिनका सभी के द्वारा ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया गया। बीच-बीच में वृंदावन  से आये कलाकारों द्वारा भगवान श्री महेश एवं मां पार्वती की वेशभूषा में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर शमा बाॅंध दिया गया।
समाज के जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये नृत्य, गायन एवं स्पीच का 03 जजों के निर्णायक मण्डल द्वारा मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के बच्चों की श्रेणी निर्धारित की गई। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कुं रक्षिता, द्वितीय स्थान पर कुं ताशी तथा तृतीय स्थान पर कुं आध्या रही ।सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कुं निहारिका, द्वितीय स्थान पर कुं अनन्या तथा तृतीय स्थान पर कुं सारिका रही, जिनको उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहबर्धन किया गया।

निर्णायक मण्डल में डॉ कमला माहेश्वरी, रूपा माहेश्वरी तथा रंजना माहेश्वरी द्वारा जजों की भूमिका निभाई गई।
कार्यक्रम के बीच में महिला सशक्तिकरण के तह्त नगर के माहेश्वरी समाज की 06 वयोवृद्ध महिलाओं को कमला चाॅंडक, मायादेवी, रामवती, राजकुमारी, शशि माहेश्वरी तथा किरन देवी को शाल भेंट कर एवं पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में माहेश्वरी समाज के हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में पास हुए बच्चों को उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। नीट परीक्षा 2021 पास कर मेडीकल कालेज में चयनित मधुक माहेश्वरी पुत्र डॉ पीयूश माहेश्वरी एवं माधव माहेश्वरी पुत्र विकास माहेश्वरी को भी इनकी उपलब्धि के लिए पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रदेश स्तर की ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल प्राप्त करने बाली कुं अनन्या माहेश्वरी पौत्री अशोक माहेश्वरी तथा रूद्र माहेश्वरी पुत्र विकास माहेश्वरी को भी इनकी इस उपलब्धि के लिए पुरूस्कृत किया गया।

बाहर से पधारने बाले अतिथियों में बरेली से शिव कुमार माहेश्वरी,पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला माहेश्वरी सभा बरेली, शशांक चांडक (उधोगपति) ,नगर सहसवान से सर्व मुकेश चन्द्र माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष, सुमन्त गांधी, भवेश चांडक, विष्णु असावाॅं, महेश चन्द्र माहेश्वरी माहेश्वरी, नगर बिल्सी से सतीश चन्द्र माहेश्वरी, अवधेश लड्डा,चैतन्य माहेश्वरी एवं अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के कार्यकारिणी कार्य समिति सदस्य मुकेश माहेश्वरी एवं कृष्ण देव चांडक आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अन्त में माहेश्वरी सभा,नगर परिक्षेत्र बदायॅूूूूूं के अध्यक्ष सुरेन्द्र चाणक्य एवं मंत्री राजीव माहेश्वरी द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम के सफल संचालन मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अपनी पूरी कार्यकारिणी के लिए उपहार देकर पुरूस्कृत किया गया।बुधवार को महेश नवमी महोत्सव के सफल सम्पन्न कराने के लिए मुकेश माहेश्वरी, डॉ सुबेन्द्र माहेश्वरी,  आमोद चांडक, सुरेन्द्र चांडक, अशोक चांडक, कृष्ण देव चांडक,डॉ सचिन माहेश्वरी, शरद माहेश्वरी, कृष्ण भगवान माहेश्वरी,आलोक माहेश्वरी,विकास माहेश्वरी,राधारमण माहेश्वरी, विनोद माहेश्वरी,नवीन माहेश्वरी आदि का विशेष वित्तीय सहयोग रहा ।
कार्यक्रम के अन्त में भोजन एवं जलपान करने के उपरान्त कार्यक्रम समापन करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में सर्व  सुरेन्द्र चाणक्य(अघ्यक्ष), राजीव माहेश्वरी(मंत्री) की पूरी कार्यकारिणी सहित समाज के सभी बन्धुगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्टर – भगवान दास