सहसवान। बताते चलें आज दिनांक 16/6/2022 दिन बृहस्पतिवार को ए आई एम आई एम के जिलाध्यक्ष शरीफ उद्दीनं कुरैशी ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा 27/5/2022 को एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट में पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसका विरोध आज पूरे देश मे हो रहा है इसी विरोध को लेकर आज प्रांतीय आह्वान पर ए आई एम आई एम के जिलाध्यक्ष शरीफ उद्दीन कुरेशी को जिला अधिकारी को ज्ञापन देना था जिस की तैयारी की थी जब इसकी तो सूचना प्रशासन को मिली प्रशासन ने सुबह से ही उनके घर पर डेरा डाल दिया और उन्हें नजर बंद कर दिया करीब 4 घंटे के बाद शरीफ उद्दीन तहसील परिसर पहुंचे और उन्होंने राजपाल के नाम ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह उप जिलाधिकारी सहसवान महिपाल सिंह को सौंपा उन्होंने कहा की जिस तरह भाजपा की प्रवक्ता ने जो अमर्यादित टिप्पणी की है उस टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज में काफी रोष है आज प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था के हालात चिंताजनक है जिस तरह से भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है जो कि कानूनन अपराध है।

और पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त लोगों को गिरफ्तार न करके कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन किया है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है पार्टी उक्त लोगों की गिरफ्तारी की मांग प्रमुखता से करती है 2-इसी क्रम में दिनांक 3/6/2022 को कानपुर में हुई हिंसा में पुलिस प्रशासन द्वारा एक तरफा वर्ग विशेष के खिलाफ कार्रवाई की गई है जो कि अति निंदनीय है ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन की कानूनी कार्रवाई भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 130 (3 )का उल्लंघन करती है 3-दिनांक 10/6/2022 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा को लेकर स्थानीय खुफिया इकाई एवं सूचना ब्यूरो का तंत्र सटीक सूचना इकट्ठा करने में नाकाम रहा जिससे जानमाल की हानि हुई पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में एकतरफा कार्रवाई हुई । उन्होंने कहा हमारी पार्टी मांग करती है नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर समीर मेवाती सागर रज़ा, डॉक्टर मोइनुद्दीन, अब्दुल मन्नान, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद