सोनौली महराजगंज । नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में 11 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन से श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ सुबह से शाम तक चारों फाटक खोल दिए जाएंगे। जबकि पिछले 26 मार्च 2020 से मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद था। 20 जनवरी 2021 से खुलने के बाद सिर्फ पश्चिम दरवाजे से कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन कर श्रद्धालु दर्शन पूजन कर रहे हैं।

पशुपतिनाथ मंदिर के निदेशक भोला प्रसाद सीतौला ने बताया कि पशुपतिनाथ मंदिर महाशिवरात्रि से सुबह से शाम तक दर्शनार्थियों के लिए खुला रहेगा। कोरोना महामारी के कारण मंदिर पिछले साल 26 मार्च को आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया था।

भोला प्रसाद ने बताया कि 20 जनवरी 2021 को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक पशुपतिनाथ मुख्य मंदिर के केवल पश्चिम द्वार को खोलने और दो पंक्तियों से भौतिक दूरी बनाए रखने की व्यवस्था की गई है। लेकिन अब पशुपतिनाथ मंदिर के चारों द्वार महाशिवरात्रि से खोलने की व्यवस्था की जाएगी।

पशुपति क्षेत्र विकास कोष ने इस वर्ष पशुपतिनाथ मंदिर में ज्यादा संख्या में भक्तों को आकर्षित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। भारत सहित कई देशों से महाशिवरात्रि पर ज्यादा संख्या में श्रद्धालु इस साल आएंगे। महाशिवरात्रि की तैयारी के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ विचार-विमर्श कर रही है। चूंकि इस वर्ष कोरोना का खतरा अधिक है। इसलिए महाशिवरात्रि पर पशुपति क्षेत्र में आने वाले भक्तों के लिए मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य कर दिया गया है।

हरिद्वार कुंभ के कारण भी इस वर्ष साधु संतों का जत्था नेपाल पशुपतिनाथ हर्ष वर्ष की भांति ज्यादा जा रहे हैं, सीमा बंद के कारण यह अपने वाहनों को भारत में छोड़कर पशुपति की यात्रा कर रहे हैं। श्री रामजानकी मंदिर सोनौली के महंत बाबा शिव नारायण दास ने बताया कि शिवरात्रि तक नाथ सम्प्रदाय के अलावा अनेक अखाड़ों के साधु और संत नेपाल पहुंचेंगे।