बरेली,15 जून। आज दिनांक 15-06-2022 को बरेली विकास प्राधिकरण परिवार के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के दृष्टिगत रक्तदान महादान की परम्परा को निभाते हुए प्राधिकरण परिवार द्वारा आई0एम0ए0, बरेली के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 'धन पवित्र सेवा करि, तन पवित्र करि रक्तदान। मन पवित्र हरि भजन करि, अंत समय नेत्रदान। रक्तदान, महादान।' इन पंक्तियों का अर्थ है कि अगर आप अपने धन से किसी की सेवा करते हैं तो आपका धन भी पवित्र हो जाता है, अगर आप अपने खून को दान करते हैं तो आपका शरीर भी पवित्र हो जाता है। मन पवित्र करने के लिए भगवान का नाम जपें और जीवन के अंतिम क्षणों में अपनी आंखों का भी दान करें। हमारे शरीर में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जिन्हें किसी अन्य इंसान के लिए दान किया जा सकता है। इन्हीं में से आपका खून भी है। रक्तदान एक ऐसा दान है जो न सिर्फ आपको जरूरतमंद की दुआएं दिलाता है बल्कि आपके शरीर के लिए भी फायदेमंद होता है। क्या है इस दान की खूबी, आइए जानते हैं।
जोगिन्दर सिंह, उपाध्यक्ष व योगेन्द्र कुमार, सचिव, बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली द्वारा रक्तदान करने में भाग लेते हुए प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया, जिसके क्रम में प्राधिकरण परिवार के सदस्यों द्वारा अत्यन्त उत्साह के साथ रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में 31 यूनिट का रक्तदान प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों व अन्य व्यक्तियों द्वारा किया गया तथा उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली द्वारा भविष्य में भी अधिकारियों/कर्मचारियों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
रिपोर्टर – सिटिल गुप्ता