बरेली, 14 जून। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने कहा कि आगामी 16 जून को होने वाली मंडल स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की तैयारियों में किसी प्रकार की कमी किसी भी स्तर पर नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित विभाग गोष्ठी से सम्बंधित कार्यों का समय निष्पादन करें।
मंडलायुक्त आज देर शाम सर्किट हाउस में मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की तैयारी से सम्बंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में संयुक्त निदेशक, कृषि, उप निदेशक मत्स्य, उप निदेशक, उद्यान के अलावा सहकारिता, सिंचाई, नलकूप, पशुपालन आदि विभागों के मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। आगरा, अलीगढ़ तथा बरेली मंडलों की मंडल स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी अलीगढ़ में 16 जून को प्रस्तावित है।
बैठक में मंडलायुक्त ने गन्ने के मूल्य के भुगतान की स्थिति, गेहूं की खरीद, पशुओं के टीकाकरण, गोवंश आश्रय स्थल, सिंचाई, मत्स्य पालन आदि विभागों के अधिकारियों से कहा कि गोष्ठी में मंडलवार किसानों से जुड़े समस्त कार्यों की प्रगति का विवरण अवश्य तैयार कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि गोष्ठी की तैयारी में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
रिपोर्टर – सिटिल गुप्ता