हादसा इतना जबरदस्त सड़क पर पलटे दोनों वाहन घायलों को ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया मेडिकल कॉलेज।

बदायूं। राजकीय मेडिकल कालेज के पास हुआ जबरदस्त हादसा जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। जबकि दस से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
बदायूं-मथुरा मार्ग पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।

जिसमें टैंकर और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि, दस से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है। पुलिस भी मौके पर पहुंची है। हादसे के बाद बदायूं-मथुरा मार्ग पर काफी भीड़ लगी है।
जिसमें टैंकर और श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की जबरदस्त टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि, दस से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं। और ग्रामीणों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
मंगलवार दोपहर के समय बदायूं-मथुरा मार्ग पर गंगा स्नान करके श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली लौट रहे थे। तभी की विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें से छह की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हुए हैं।

इनमें कुछ की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।बताया जाता है कि ज्येष्ठ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करके औरामई गांव के कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे टैंकर से ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन पलट गए। इस हादसे में मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव नवाब नगला निवासी अनीता (40) पत्नी वीरपाल, संगीता (25) पुत्री महेंद्र, सुषमा देवी (50) नेखराज, मीरा पत्नी ग्रीश, पूनम पत्नी सुधीर व सहदेव पुत्र ब्रह्मसिंह की मौत की हो गई। ये सभी श्रद्धालु औरामई गांव के हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मौत की सूचना मिलते ही गांव में छाया सन्नटा मचा कोहराम।

रिपोर्टर – भगवान दास