बदायूँ। शैक्षणिक संस्था ‘एडु मंत्रा’ के तत्वधान में 12 जून 2022 को रविवार दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक एजुकेशनल एवं मोटिवेशनल सेमिनार ‘सलेक्शन मंत्रा’ एवं क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार का उद्देश्य मेडिकल (NEET) और इंजीनियरिंग (IIT-JEE) की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए छात्रों में जागरूकता पैदा करना है।
जो अभ्यर्थी इस बार परीक्षा दे रहे हैं उनको प्रोत्साहित और मार्गदर्शन करने के लिए ‘एडु मंत्रा’ संस्था ने इस सेमिनार में कुछ मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्रों एवं प्रोफेसर को भी आमंत्रित किया गया। जिन्होंने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए जो छात्र इस बार प्रतियोगी परीक्षा दे रहे हैं उनको महत्वपूर्ण जानकारियां एवं टिप्स भी दिए गए।
इसी कार्यक्रम में ऋतुराज खुसरिया के नेतृत्व में एक क्विज कांटेस्ट का भी आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी में सभी छात्रों का प्रवेश निःशुल्क था 200 से ज्यादा छात्रों ने इस सेमिनार में प्रतिभाग लिया।
दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित एसोसिएट प्रोफेसर ईएनटी डिपार्टमेंट बदायूं मेडिकल कॉलेज, बदायूं डॉ शलभ वैश्य एवं हेड ऑफ द डिपार्टमेंट फॉरेंसिक मेडिसिन बदायूं मेडिकल कॉलेज, बदायूं डॉ नेहा सिंह ने किया।
बदायूं मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस के छात्र अंजली मिश्रा, स्पर्श गोयल, श्रद्धा गोयल, अमित सिंह एवं आईआईटी गांधीनगर से अनंत अग्रवाल, आईआईटी हैदराबाद से श्रेयांश अग्रवाल, आईआईटी रुड़की से मयंक मित्तल, ने अपने विचार मंच से रखें।
मुख्य वक्ता के तौर पर गणेश इंटर कॉलेज के प्रवक्ता एवं एक्स फैकेल्टी आकाश (दिल्ली) जिज्ञाशु सक्सेना ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
‘एडु मंत्रा’ मैथ फैकल्टी संतोष कुमार ने भी छात्रों को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन ‘एडु मंत्रा’ सेंटर हेड, बदायूं ऋतुराज खुसारिया ने किया।
‘एडु मंत्रा’ ग्रुप के संस्थापक एवं निदेशक देवेश सिंघल ने सभी आमंत्रित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं सेमिनार में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पारुल अग्रवाल, रूबी साहू, मुस्कान चौहान, पंकज गंगवार, करण, आयुष आदि का विशेष सहयोग रहा।