मामला मुजरिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसुआ नगला का है। जहां चोरों ने बेधड़क होकर दिन में ही चोरी को अंजाम दे डाला।

मुजरिया। घटना दिनांक 8/6/2022 की है नंदराम अपने बच्चों के साथ कछला गंगा घाट पर मुंडन कराने के लिए अपने बच्चे का अपने पूरे परिवार के साथ गया था इसी मौके। का फायदा उठाकर चोरों ने नंदराम के घर से नगदी सहित सोना चांदी पार कर लिया नंदराम अपने परिवार के साथ शाम के 6:00 बजे के करीब तब घर वापस लौटा तो उसने देखा उसके मकान के ताले टूटे पड़े हैं। तब उसने देखा कि उसका सारा सामान भी इधर उधर फैला पड़ा है।

सामान को देखकर उसके होश उड़ गए उसने तत्काल 112 पर फोन करके चोरी की सूचना दी मौके पर पहुंची 112 के खोजबीन करने पर चोरी का कुछ पता नहीं चल सका पीड़ित ने थाना मुजरिया पहुंचकर थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर घटना के बारे में बताया और चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही पीड़ित के खोजबीन करने के बाद उसके लिए पता चला कि मेरे मकान पर चोरी उस व्यक्ति ने की है। जिसके बारे में पीड़ित ने हल्का दरोगा के लिए भी बताया जिसके ऊपर शक था उसका नाम भी बताया लेकिन हल्का दरोगा ने उल्टा पीड़ित को ही धमकाना शुरू कर दिया। आज 4 दिन बीत जाने के बावजूद भी चोरी का खुलासा ना हो सका जो एक पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता