जिले भर के प्राथमिक, जूनियर, इंटर काॅलेजांे व डिग्री काॅलेजों में होगी परीक्षा।

बदायूँ। गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की तैयारियों को लेकर संगोष्ठी हुई। शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार आत्मीय परिजनों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

परिब्राजक सचिन देव ने वेदमंत्रोच्चारण कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। डीपी सिंह, सुरेंद्र नाथ शर्मा, शिववंदा सिंह और नरेंद्र पाल शर्मा ने आत्मीय परिजनों को जिम्मेदारियों से अवगत कराया।

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा से जुड़ी जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि जिले भर के प्राथमिक, जूनियर, इंटर काॅलेजों के अलावा डिग्री काॅलेजों में भी यह परीक्षा होगी। परीक्षा को सफल बनाने के लिए पीसी शर्मा को जिला संयोजक, केपी सिंह को जिला सचिव, जगदम्बा सहाय को जिला कोषाध्यक्ष, बदायूं तहसील संयोजक गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा, दातागंज तहसील संयोजक संजीव कुमार व संजय पाठक, बिल्सी तहसील संयोजक मृदुलेश यादव, सहसवान तहसील संयोजक प्रेमस्वरूप गुप्ता, बिसौली तहसील संयोजक सतीश चंद्र मिश्रा बनाए गए।

इसके अलावा जिला संवयक समिति से रघुनाथ सिंह व मदन लाल झा, शक्तिपीठ प्रतिनिधि रजनी मिश्रा व पूनम अरोरा, युवा मंडल से सुरेश मिश्रा, ललतेश कुमार व वैभव शर्मा को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

इस मौके पर माया सक्सेना, कालीचरन पटेल, वैभव शर्मा, राजेश्वरी, मंजू पटेल, प्रज्ञा, गौरी आदि मौजूद रहीं।

रिपोर्टर – निर्दोष शर्मा