महिला अस्पताल की टीम ने पुराने लेबर रूम को गुब्बारों से सजाया।
बदायूं। भाजपा के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)असीम अरुण रविवार की सुबह जिला महिला अस्पताल पहुंचकर अपनी जन्मस्थली को देखा उन्होंने पुराना लेबर रूम देखकर कहा कि मै आज बहुत खुश हूं। इस लेबर रूम में मेरा 3 अक्टूबर 1970 को जन्म हुआ था। महिला अस्पताल की टीम ने पुराने लेबर रूम को गुब्बारों से सजा दिया।
यह देखकर समाज कल्याण विभाग के मंत्री खुश हो गए। और टीम की बहुत ही प्रशंशा की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं बदायूं आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं मेरा जन्म यहां हुआ है यहां से मेरा गहरा नाता है क्योंकि मेरा जन्म बदायूं के महिला अस्पताल में हुआ था, यहीं मेरा पालन पोषण हुआ है। जनपद के लोगों से मुझे बहुत प्यार दिया है ये लोग मुझे बेहद स्नेह करते हैं। और आज मैं योगी सरकार में समाज कल्याण विभाग का मंत्री हूं। समाज कल्याण विभाग सदैव अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति के उत्थान के लिए काम करता हैं। इस मौके पर सीएमओ डॉ प्रदीप वार्ष्णेय, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, डॉ दिनेश यादव, डॉ शोभा अग्रवाल, मंजूसा डेनिम, मरियम, क्वालटी मैनेजर अरविंद वर्मा,हेल्फ डेस्क मैनेजर महेश सरन,सुपरवाइजर, उत्कर्ष प्रताप सिंह,एलटी प्रिन्स माथुर आदि स्टाफ मौजूद रहे।
रिपोर्टर – भगवान दास