बिनावर। थाना बिनावर क्षेत्र के गांव ददमई में शुक्रवार शाम चारा काटने गए एक व्यक्ति सज्जाद 42 वर्ष पुत्र मेहंदी हसन चारा काट कर अपने घर वापस जा रहा था रास्ते में गांव के वर्तमान प्रधान वेद राम अपने अपने दो भाई और पिता के साथ लाठी डंडे लेकर सज्जाद के खेत पर पहुंच गए और सज्जाद के ऊपर लाठी और डंडे बरसाने लगे जहां सज्जाद गंभीर रूप से घायल हो गया इतने पर ही सज्जाद का भतीजा राघिव भी मौके पर पहुंच गया बीच-बचाव करने पर राघिव पर लाठी से हमला हो गए किसी तरह राघिव अपनी जान बचाकर गांव की ओर भाग गया इसकी सूचना थाना पुलिस को मिली घटनास्थल पर पहुंची थाना बिनावर पुलिस ने सज्जाद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बदायूं में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया सज्जाद के परिवार वाले गंभीर हालत में सज्जाद को लेकर अलीगढ़ इलाज कराने को पहुंचे जहां देर रात इलाज के दौरान सज्जाद की मौत हो गई इस मामले की तहरीर शुक्रवार शाम जाहिद पुत्र मुस्ताक ने आरोपी प्रधान वेद राम संजीव सुनील पुत्र गढ़ महेश शर्मा एवं महेश पुत्र राम चरण के खिलाफ थाने में दी है पुलिस फोर्स मृतक सज्जाद का पोस्टमार्टम अलीगढ़ में कराया गया है।

इस घटना के संबंध में एसएचओ खीम सिंह जलाल ने बताया शुक्रवार शाम मिली तहरीर के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर आने पर मुकदमा लिख कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर – संदीप तोमर