बदायूं। एकादशी के पावन अवसर पर रोड़वेज स्टैंड पर शर्बत का प्याऊ लगाया गया। शहर में जगह-जगह लोगों ने अपनी-अपनी श्रद्धानुसार गर्मी से व्याकुल लोगों को ठंडा पानी और शर्बत पिलाया। जिसमें रोड़वेज के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर शर्बत वितरण किया। एकादशी के दिन ठंडा शर्बत पिलाना कई पुण्य कमाने के बराबर माना जाता है।
धीरज सक्सेना शाखा मंत्री व शशिकांत शर्मा(सल्लू) शाखा अध्यक्ष के नेतृत्व में रोडवेज स्टैंड पर एकादशी के पावन पर्व पर शर्बत प्याऊ का इंतजाम व्यापक स्तर पर किया। सुबह से लेकर शाम तक आने जाने वाले राहगीरों को भी शर्बत पिलाया गया जिसमें शर्बत प्याऊ के स्टाल पर मुसाफिरों ने ठंडा शर्बत पिया शर्बत पीकर गर्मी में प्यास बुझाई। इस अवसर पर मोनू,मनीष,दीपक मिश्रा,उमेश, विपिन सक्सेना,पुष्पेंद्र सिंह, शिव कुमार,रवि शर्मा,रजनीश यादव, जगदीश,कमर अहमद आदि कर्मचारियों ने शर्बत वितरण में विशेष सहयोग किया।
रिपोर्टर – भगवान दास