बदायूं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह बदायूं क्लब में शुक्रवार को जहां 98 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 50 पुत्र व पुत्रियों को साइकिलें वितरित कि गईं। कार्यक्रम में उपस्थित सांसद आंवला धर्मेन्द्र कश्यप, सांसद बदायूं डा. संघमित्रा मौर्य, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर छात्र छात्राओं को साइकिल सहित रवाना किया।

श्रम विभाग से पीडी शर्मा, जीशान अंसारी, सतेंद्र, मुकेश, आमिर, नरेश आदि उपस्थित रहे।
इसके अतरिक्त विकासखंड कार्यालय दातागंज में भी सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य विकास अधिकारी दातागंज विधायक  राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया  ने 30 छात्र छात्राओं को साइकिल वितरित की, कार्यक्रम में सतेंद्र मिश्र श्रम प्रवर्तन अधिकारी व वरिष्ठ सहायक ,विचित्र सक्सेना ने उपस्थित रहकर किया विशेष सहयोग।

सहायक श्रमायुक्त अजीत कनौजिया ने कहा कि श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कक्षा 10,11,12 एवम बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष में अध्ययनरत पुत्र पुत्रियों को स्कूल आने जाने की सुविधा हेतु साइकिल प्रदान की जाती है। साईकिल के अतिरिक्त हाईस्कूल में दो हजार चार सौ रुपये, इंटर में 3 हजार रुपये, बीए, बीएससी व बीकॉम में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को 12 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति भी दी जाती है। जिससे वह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके।
कार्यकम का सफल व भव्य अयोजन समाज कल्याण अधिकारी रामजन्म ने किया तथा कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन विकास भवन के महराज सिंह ने किया।

रिपोर्टर – भगवान दास वर्मा