कुंवर गांव ! सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव हुसैनपुर करौतिया में भारतीय किसान यूनियन ने अनेक समस्याओं को उठाया गया! केंद्र सरकार पेट्रोल व रसोई गैस में कीमत बढ़ाती जा रही है! इसमें जनता पर बोझ बढ़ता जा रहा है ।केंद्र सरकार बढ़ती हुई कीमतों पर अंकुश लगाए! मंडल अध्यक्ष सोहन पाल सिंह ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार कहती है किसान की आय दुगनी की जायेगी ।और किसान की आय दुगनी कैसे हो जाएगी क्योंकि डीजल व पेट्रोल रसोई गैस की कीमत बढ़ती जा रही है जिसमें जनता का महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है! आम जनता दुखी है! बढ़ती कीमतों पर तुरंत रोक लगाई जाए और जनता में बढ़ रही परेशानी से बचाया जा सके किसानों का गन्ना भुगतान तुरंत दिलाया जाए जिससे किसान अपनी अगली फसल तैयारी कर सकें! किसानों को गन्ना भुगतान में बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है! किसानों को बिजली के बिलों पर पूर्ण सरचार्ज माफ किया जाए! जिससे किसान अपना बिल जमा कर सकें! और आंवला रोड नवादा बिजली घर बाईपास चौराहा के पास आए दिन दुर्घटना होती जा रही है! जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है रोड पर बीच में गोला बनाए जाए! जिससे बाईपास चौराहा पर दुर्घटना कम हो सके! जिला अध्यक्ष बृजपाल सिंह पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा! कि किसानों को प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाए! जिसमें गरीब परिवार को रहने के लिए मकान मिल सके! और किसान सम्मान निधि से जो किसान छूट गए हैं! और उनका पंजीकरण कराए जाएं और उन किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके! और ग्रामों में इंडिया मार्का नल खराब पड़े उन को ठीक कराया जाए! जिसमें पानी पीने की व्यवस्था ठीक हो सके! और पंचायत में मौजूद लोग! संजीव पटेल, ओमपाल सिंह, सर्वेश कुमार, अच्छन टेलर, श्यामवीर, सत्य शेखर ,राशिद, अल्वी ,इशरत, इदरीश, नंदराम, रोहिताश सिंह, अभिनेश सिंह, मुकेश, सतीश सिंह, अफसर उसैन, मुकेश कुमार गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे! Post Views: 334 Post navigation बिल्सी में सब इंस्पेक्टर राज सिंह के सेवानिवृत्त होने पर कोतवाली में उपस्थित समस्त स्टाफ द्वारा दी गई भावपूर्ण विदाई अंत्येष्टि स्थल की जांच करने पहुंचे एडीपीआरओ को मिली निर्माण कार्य में अनियमिताएं ,जहां निर्माण कार्य में पुरानी ईंटों का प्रयोग कर किया गया बड़ा घोटाला