बदायूं। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर जिलेभर में शर्बत के स्टाल लगाए गए। जगह-जगह लोगों ने अपनी-अपनी श्रद्धानुसार गर्मी से व्याकुल लोगों को ठंडा पानी और शरबत पिलाया। दशहरा के मौके पर डाक्टरों व समाजसेवियों ने शहर के कचहरी रोड जिला अस्पताल के सामने डॉक्टर राजेश वर्मा व मेडिकल व्यवसायियों ने राहगीरों को ठंडा शरबत व पानी पिलाया। विजय मेडिकल के मालिक वीरेंद्र गुप्ता ने मेडिकल स्टोर के सामने स्टॉल लगाकर राहगीरों के लिए शरबत पिलाने की व्यवस्था की। उनके सहयोगियों ने यहां मौजूद रहकर हर राहगीर को शरबत का वितरण किया। भीषण गर्मी के समय रास्ते में ठंडा शर्बत पीने से सभी राहगीरों को राहत मिली। शरबत पिलाने का यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। इस मौके पर डॉ जीके गुप्ता, कुमार मेडिकल स्टोर, राज मेडिकल स्टोर, अनिल मेडिकल स्टोर, विजय मेडिकल स्टोर, सरनाम, नन्हे, ललितेश, सत्यवीर सिंह, अमर, प्रदीप, अमित शर्मा आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्टर – भगवान दास वर्मा