आज बृहस्पतिवार गंगा दशहरा के उपलक्ष में शिव भक्तों ने आने जाने वाले श्रद्धालुओं को बुला बुला कर शरबत बाटा।
सहसवान। नगर के कुछ मुख्य मार्गों जैसे अकबराबाद, स्टेट बैंक रोड, ब्लॉक के सामने, शिव भक्तों ने तप तपाती धूप में आने जाने वाले राहगीरों को बड़ी श्रद्धा भाव के साथ बुला बुला कर शीतल शरबत बाटा जिसको पीकर श्रद्धालुओं ने जमकर प्रशंसा की वही आपको बताते चलें हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व होता है। हर साल श्रेष्ठ मां की शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन में गंगा ने भागीरथ के पूर्वजों का उद्धार करने के लिए धरती पर अवतरण लिया था इसलिए इन दिन को गंगा दशहरा के नाम से मनाया जाता है।
हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन गंगा मां भगवान शिव की जटाओं से होकर धरती पर अवतरित हुई थी उन्होंने भागीरथ के साठ हजार पुत्रों का उद्धार किया था और मुक्ति दिलाई थी इसीलिए कहते हैं। कि इस दिन गंगा स्नान करने से पाप धुल जाते हैं।ज्योतिष के अनुसार इन दिनों कुछ चीजों का दान करने से पुण्य मिलता है।
इस मौके पर दीपू माहेश्वरी, योगेश लाला, मुनीष यादव, योगेश यादव, मोहित कुमार, बासु, अशोक कश्यप, मनोज मोर्या, मुकेश मोर्या, नेत्रपाल सिंह, डॉक्टर शिवचरण लाल शाक्य, मान सिंह ठेकेदार, डॉक्टर भूरे, चमन कश्यप, विशाल लाला, नारायण पंडित, यदि भक्तगण मौजूद रहे।
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता