सहसवान। डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में महाविद्यालय के चेयरमैन माननीय डी पी यादव के कर कमलों द्वारा 2021-22 के टापर्स व विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन डी पी यादव के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी व चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ने शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। डी पी यादव ने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम संयोजक ज्ञानेंद्र कश्यप, दिव्यांश सक्सेना व सह संयोजक वैभव तोमर के संयोजन में कार्यक्रम संयोजित किया गया। 2021- 22 सत्र के टापर्स अवन्तिका चांडक, (बी .एस सी 3 ,) आकांक्षा मिश्रा (बी .काम 3 ,) सोनाली (बी. ए 3) ,नूर बी ,(बी. एस सी 2), मारुफ अली (बी .काम 2 ), दीक्षा (बी. ए 2) , अनम खान (एम . ए भूगोल), अब्दुल मुतालिब अली (एम. ए समाजशास्त्र) को सम्मानित चेयरमैन महाविद्यालय पूर्व मंत्री डी पी यादव के द्वारा सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी जीतने वाली छात्रा पुष्पा कश्यप व चैंपियन ट्रॉफी जीतने वाला छात्र गजेन्द्र रहा।
वर्ष भर में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
इसी वर्ष रोवर्स व रेंजर्स कैम्प का शुभारंभ जिला स्काउट कमिश्नर असरार अहमद के प्रशिक्षण में संपन्न हुआ था जिसमें प्रतिभागी रोवर्स व रेंजर्स के प्रमाणपत्र भी वितरित किए गये। डी. पी यादव ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतियोगिताये हमें हमेशा प्रेरणा प्रदान करने वाली होती हैं और पुरस्कार हमारे उत्तम कार्य की पहचान।
प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को कहा कि सबका प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा पर जरुरी नहीं कि हम सफल हों । संचालन कर रहे डॉ मुकेश राघव ने कहा विजेता तो कुछ रहते हैं पर हम निराश नहीं हों और बेहतर का प्रयास करें।
खिलाड़ी छात्र गजेन्द्र, बिलाल, रेहान, श्रेष्ठ जीत,
खिलाड़ी छात्रा पुष्पा कश्यप, अर्शीन,साक्षी, किरन लता
प्रतियोगी छात्र शाहनेआलम, इमरत अली, सोनू,रतन
प्रतियोगी छात्राएं खालिदा जिया,खलीदा,नेहा ठाकुर,नीलम , अर्शीन, कंचन, नाजिश ,जय ललिता, पूजा अरीबा,जोया,आदि सहित 124 सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों के विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र व 63 रोवर्स रेंजर्स को प्रमाणपत्र प्रदान किए गये।
समस्त स्टाफ शिक्षक साथियों में भूपेंद्र माहेश्वरी, तृप्ति सक्सेना , सत्यपाल राव, विनोद यादव, दिव्यांश सक्सेना, वैभव तोमर, ज्ञानेंद्र कश्यप की गरिमा मयी उपस्थिति रही। संचालन डॉ मुकेश राघव व भूपेन्द्र माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से किया।
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता