नाबालिग बदायू की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हिन्दू जागरण मंच बदायू ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित कर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन l
आज दिनांक 01-03-2021 दिन सोमवार को हिंदू जागरण मंच ब्रज प्रांत बदायू के तत्वाधन मे जिला अधिकारी द्वारा मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन दिया गया l
जनवरी माह के अन्त में नाबालिग बालिक का अपहरण हुआ थाl काफ़ी हंगामे के बाद बालिका की बरामदगी पुलिस द्वारा हुई l

इस गम्भीर प्रकरण को घटित हुए लगभग एक माह पूर्ण हो चुका है l लेकिन अभी तक पीडिता को न्याय नहीं मिल पाया है l पुलिस प्रशासन आरोपी पक्ष को बचाने मे लगा हुआ हैl पीडिता पर केस वापस लेने अथवा पलायन करने पर मजबूर किया जा रहा है l
इन सभी घट्नाओ को देख नाबालिग पीडिता को न्याय एवं सुरक्षा को लेकर हिन्दू जागरण मंच लगातार प्रयास कर रहा है
हिन्दू जागरण मंच जिला अध्यक्ष धीरज सिंह एवं जिला महामंत्री मुकेश वर्मा के नेत्रत्व मे आज प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कार्यकर्ताओं ने जिले की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है l पीडित परिवार के अनुसार जब वह बालिका अस्पताल में थी तब अस्पताल में तैनात दरोगा ने एवं विवेचना अधिकारी ने न्यायालय मे बयान बदलवाने के लिए प्रताड़ित किया था l पीडिता के पिता के अनुसार अस्पताल में तैनात दरोगा ने ही कोतवाली मे रिपोर्ट बदल दी थी l
ज्ञापन देते समय प्रदेश उपाध्यक्ष युवा अभिषेक सक्सेना,नगर अध्यक्ष अमित सक्सेना, अधिवक्ता परिषद् के संरक्षक दिलीप गुप्ता, अधिवक्ता आरती राठोर ,अधिवक्ता नीलम मथुरिया, युवा जिला अध्यक्ष नितिन कमठाना, युवा महामंत्री विजय वर्मा ,युवा जिला उपाध्यक्ष अमृताशू उपाध्याय, जिला मंत्री अमित कश्यप, युवा नगर अध्यक्ष लवलेश साहू, चिराग साहू ,अमरजीत पाल, करन साहू, नीरज ,रामू यादव एवं नाबालिग पीडिता का परिवार आदि लोग उपस्थित रहे l