सहसवान। बताते चलें कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान पर चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर इमरान हसन सिद्दिकी की अध्यक्षता में व मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा दीक्षा माहेश्वरी ,विशिष्ट अतिथि ममता माहेश्वरी व सी डी पी ओ सतीश चन्द्र की गरिमामय उपस्थिति में महिला शशक्तिकरण व महिला स्वास्थ्य पर विशेष वक्तव्य रखते हुए दीक्षा माहेश्वरी ने कहीं कि स्वस्थ महिला ही स्वस्थ समाज की बुनियाद हैं।

इस दौरान आशा,आंगनवाड़ी,व संगिनी के द्वारा कार्यक्रम में लायी गयी गर्भधात्री व अन्य महिलाओं को कैल्शियम आयरन विटामिन व सैनेटरी पैड के साथ साथ पुष्टाहार का वितरण किया गया। इस दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए चिकित्साअधीक्षक डाक्टर इमरान हसन सिद्दिकी ने माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दिये।कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जनप्रतिनिधिगण में सौरभ माहेश्वरी,आशुतोष माहेश्वरी,डा अनुपम सक्सेना,शशि, और चाॅदनी माहेश्वरी नें अपनें वक्तव्य रखे।

कार्यक्रम का संचालन कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी नें किया। व कार्यक्रम में डा विक्रम सिरोही, गुलशन, फराज, इन्द्र बहादुर, अशफाक अली, सुआलेहा इबाद के साथ साथ समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद