उझानी। जनपद बदायूँ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ ओ. पी. सिंह के निर्देशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रवीण कुमार चौहान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं शुभेन्द्र गोपाल क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण तथा हरपाल सिंह बालियान प्रभारी निरीक्षक उझानी के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा अभियान के अन्तर्गत दिनाँक 06.06.2022 को थाना उझानी पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 319/2022 धारा 379/411 IPC के वांछित अभियुक्तगण 1. सोनू पुत्र राजेन्द्र कुमार नि ग्राम अम्बियापुर थाना बिल्सी बदायूँ, 2. अजीत कुमार पुत्र बाबू राम नि. ग्राम सिरासौल थाना बिल्सी बदायूँ को चोरी गयी टिर्री रजि0- UP24T7930 सहित सपरा गैस्ट हाउस कस्वा व थाना उझानी, बदायूँ से गिरफ्तार किया गया । आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियुक्तगणों को न्ययालय के समक्ष पेश किया गया।
दिनांक 18/19.05.2022 की मध्य रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा वादी रामवीर कलावाज पुत्र मलखान वाज नि. ग्राम देवरमई पश्चिमी कोतवाली उझानी बदायूं का ई रिक्शा रजि. नं0 UP24T7930 को वादी के घर के पास बने मन्दिर के पास से चोरी कर ले गये थे । इस सम्बन्ध में वादी रामवीर कलाबाज द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दिनांक 01.06.2022 को मु0अ0सं0 – 319/22 धारा – 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । आज थाना स्थानीय पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त में चोरी गयी टिर्री सहित दो अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार दोनों अभियुक्त सोनू व अजीत कुमार से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हमने अपने साथी सुमित कुमार पुत्र मल्लू सिंह निवासी ग्राम रिसौली थाना बिल्सी जनपद बदायूँ के साथ मिलकर इस ई-रिक्शा को ग्राम देवरमई पश्चिमी में मन्दिर के पास से उठायी थी और इसकी बैट्री खराब होने के कारण वारन्टी कार्ड पर बदलवाने के लिए इसे कस्वा उझानी आये थे ताकि ई-रिक्शा अच्छे दाम पर बेचा जा सके।

गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो का नाम पता –

  1. सोनू पुत्र राजेन्द्र कुमार नि ग्राम अम्बियापुर थाना बिल्सी बदायूँ ।
  2. अजीत कुमार पुत्र बाबू राम नि. ग्राम सिरासौल थाना बिल्सी बदायूँ ।

गिरफ्तार करने वाली टीम :-

  1. उ.नि. श्री जयप्रकाश थाना उझानी, बदायूँ ।
  2. हे.का. 08 अनुपम कुमार थाना उझानी, बदायूँ ।
  3. हे.का. 251 बलराम सिहं थाना उझानी, बदायूँ ।

संवाददाता – विवेक गुप्ता