फरेंदा महराजगंज : अनुभवी चिकित्सकों की टीम डॉ अनुराग जायसवाल MS ortho,डॉ गौरव MS ortho,डॉ मंजय शर्मा,के मार्गदर्शन और डॉ जितेंद्र त्रिपाठी एवं डॉ साधना त्रिपाठी द्वारा पिछले दो वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित Fitmark Physios,(फिजियोथेरेपी & ऑर्थो क्लीनिक) एल. बी. एस. इण्टर कालेज,आनन्द नगर के सामने से मुन्सफ कोर्ट के ठीक सामने (स्टार हास्पिटल के बगल में) स्थानांतरित कर आज सोमवार को भव्य शुभारंभ किया गया।
एक खास मुलाकात में डॉ जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यहाँ पर आधुनिक मशीनों और भौतिक चिकित्सा पद्धतियों द्वारा कमर,घुटना व गर्दन दर्द,नसों का दर्द व सुन्नपन, लकवा – फालिज,गठिया – सायटिका, अर्थराइटिस, खेल से सम्बन्धित चोटें, मांसपेशियों का दर्द व कमजोरी, कंधों का जाम होना,दर्द करना,सवाईकल स्पान्डिलायटिस, मोटापा इत्यादि का इलाज आधुनिक तरीकों से किया जाता है।
डॉ त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि इसके अतिरिक्त दो अन्य क्लीनिक नौतनवाँ तथा कोल्हुई कस्बें में संचालित किया जा रहा है। गूगल द्वारा फिटमार्क फिजियो क्लीनिक को बहुत अच्छी रेटिंग प्रदान की गयी है।
इस अवसर पर ओम प्रकाश त्रिपाठी,डॉ वीरेंद्र नाथ चतुर्वेदी, अमृत त्रिपाठी,प्रभाकर चौबे,गौरी शंकर चौबे, सुनील, श्याम यादव, आकाश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।