बदायूं। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिला महिला चिकित्सालय में वृक्षारोपण किया गया महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ रेखारानी ने कहा कि पृथ्वी के बढ़ रहे ताप को संतुलित करने के लिए सबसे जरूरी है पौधों का रोपण किया जाना। हमें अपने जनसंख्या के अनुपात को समझते हुए प्रत्येक व्यक्ति का दो पौधों का रोपण किया जाना चाहिए ताकि हम अपनी आगामी पीढ़ियों को सुरक्षित जीवन दें सके। और पर्यावरण को शुद्ध रख सकें हमारे पूर्वज हमेशा पर्यावरण के लिए चिंतित रहते थे।
आज हमें उसी परम्परा पर कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। महिला अस्पताल की वरिष्ठ परामर्शदाता स्त्री रोग डॉक्टर शोभा अग्रवाल, ने कहा कि पौधे जीवनदाता होते है, जीवन को संतुलन करने लिए पर्यायवरण का संतुलित होना नितांत आवश्यक है इसीलिए हमें हर अवसरों पर पौधारोपण करना चाहिए। जिला महिला चिकित्सालय के क्वालिटी मैनेजर अरविंद वर्मा, हेल्प डेस्क मैनेजर महेश सरन, सुपरवाइजर उत्कर्ष प्रताप सिंह, कंप्यूटर ऑपरेट सुमित पटेल, कंप्यूटर ऑपरेटर मयंक ने पौधों को दान कर वृक्षारोपण किया।
प्रतिभा अग्रवाल, डॉ कुमार वासु, स्टाफ नर्स मीनू अग्रवाल व माली राजेंद्र आदि का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्टर – भगवान दास