सहसवान। बताते चलें की ग्राम भवानीपुर खल्ली में राशन डीलर भूरे के खिलाफ ग्रामवासियों ने एकत्र होकर उपजिलाधिकारी सहसवान को शिकायती पत्र सौंपा हैं ग्रामीणों का कहना है के भूरे डीलर किसी को भी पूरा राशन नहीं देता अगर कोई कहता है कि मुझे पूरा राशन दो तो उसके साथ अभद्र व्यवहार करता है और धमका आता है कहता है जाओ कहीं भी शिकायत कर लो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते में नीचे से ऊपर तक सबको हिस्सा देता हूं लेकिन आज ग्राम वासियों को सब्र का बांध टूट गया।

और सारे ग्रामवासीयों ने इकट्ठे होकर और बड़े-बड़े बैनर बनवा कर हाथों में लेकर तहसील पर प्रदर्शन किया और भूरे के खिलाफ भूरे डीलर चोर है के नारे लगाए लोगों ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है के हमारे गांव के राशन डीलर को तुरंत हटाकर किसी दूसरे को बना दिया जाए जिससे गरीबों बेसहारों को पूरा गल्ला मिल सके ग्रामीणों ने कहा कि अगर भूरे डीलर को नहीं हटाया गया तो हम तहसील में धरने पर बैठकर प्रदर्शन करेंगे प्रदर्शन के दौरान सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद