बदायूं। जिले के बिसौली विधानसभा क्षेत्र के गांव भरतपुर मेले का आयोजन हो रहा था जिसमें 2 जून से 4 जून तक बैलों की दौड़ होने वाली थी। मेले के पोस्टर बिसौली क्षेत्र में हर जगह लगाए गए थे। बदायूं जिले की संस्था पीपल फॉर एनिमल्स के अध्यक्ष को इसकी सूचना उनके साथी विभू शर्मा ने दी। विकेंद्र शर्मा ने तत्काल प्रभाव से ट्विटर पर सभी आला अधिकारियों को और सांसद मेनका गांधी को इस दौड़ को रोकने के लिए सूचित किया। विकेंद्र शर्मा ने विभू शर्मा से बिसौली थाने में तहरीर देने को कहा जिसमे ये स्पष्ट किया कि ये दौड़ बेजुवानों पर क्रूरता की श्रेणी में आती है अतः इसे रुकवाया जाए और ना मानने पर मेला संचालक पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए। वहीं इस मामले को संज्ञान में लेकर सांसद मेनका गांधी ने भी डीएम और एसएसपी दोनो से बात करके इसे रोकने को कहा और भविष्य में ऐसी कोई भी अनुमति देने से मना किया। मेला संचालक को पुलिस की तरफ से दौड़ को रोकने के लिए नोटिस दिया गया। दौड़ के तीनों दिन गुजरने के बाद भी दौड़ नहीं हुई। भविष्य में भी इस दौड़ के होने पर लगा विराम ।
रिपोर्टर – भगवान दास