सौनौली,महराजगंज: कोविड 19 के कारण करीब 11 माह से बंद परिषदीय स्कूल अब बच्चों से गुलजार होने लगे हैं। सरकार के आदेश पर सोमवार को प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई। स्कूल खुले तो बच्चों के चेहरे खिल उठे। नौतनवा विकास खंड के हरदी प्राथमिक विद्यालय पर आए बच्चों को अध्यापकों ने बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया। स्कूल को गुब्बारों से सजाकर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया।

प्रधानाध्यापक विनोद कुमार गौतम ने बताया कि सोमवार को कक्षा पांच व कक्षा एक के छात्रों का पठन-पाठन कार्य सुनिश्चित किया गया है। दोनों कक्षाओं में कुल पंजीकृत 93 बच्चों में 46 बच्चे आए हैं। सभी को मास्क वितरण करते हुए कोरोना से बचाव निजात के प्रारंभिक दिशा निर्देश पालन कराते हुए पढ़ाई शुरू की गई है। इसी क्रम में खैरटी, कैथवलिया उर्फ बरगदही, खनुआ, सुकरौली उर्फ अरघा, सौनौली, श्यामकाट के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई शुरू हुई।