बदायूँ। जिला सिविल बार एसोसिएशन बदायूं के सभागार में ग्रीष्मावकाश प्रारम्भ होने से पूर्व कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता एडवोकेट की अध्यक्षता में किया गया।

पुलिस द्वारा अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के विरुद्ध फर्जी अभियोग पंजीकृत किए जानें के प्रकरण में सहयोग किए जाने के कारण जनपद के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बार के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता एडवोकेट और सचिव अरविंद पाराशरी एडवोकेट को माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए सिविल बार एसोसिएशन बदायूं के सचिव अरविंद पाराशरी एडवोकेट ने कहा कि एकता में शक्ति होती है, एकता का ही परिणाम है कि सिविल बार एसोसिएशन द्वारा जो भी मुद्दे उठाए गए, उनमें सफलता प्राप्त हुई। सदस्यों के मान सम्मान से बार कभी समझौता नहीं करेगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुभाष चन्द्र गुप्ता एडवोकेट, हेमेंद्र कुमार एडवोकेट, हिमांशु कुमार एडवोकेट, ब्रज पाल सिंह एडवोकेट, अनुराग शर्मा एडवोकेट, विवेक रेंडर एडवोकेट, रक्षित सरन एडवोकेट, कौशलेंद्र मोहन शर्मा एडवोकेट, राजीव सक्सेना एडवोकेट, मोहित अग्रवाल एडबोकेट, वेद प्रकाश साहू एडवोकेट, संजीव कुमार वैश्य एडवोकेट, नरसिंह प्रसाद गुप्ता एडवोकेट, सुरेंद्र मोहन सक्सेना एडवोकेट, सुभाष सक्सेना एडवोकेट, जफर हुसैन एडवोकेट, सिशनेस सक्सेना एडवोकेट, मधुकर शर्मा एडवोकेट, अर्पित श्रीवास्तव एडवोकेट, रामेंद्र रेंडर एडवोकेट, संदीप सिंह एडवोकेट, सोना गुप्ता एडवोकेट , शब्बीर हसन एडवोकेट, भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के पदाधिकारी धनपाल सिंह, एम एल गुप्ता, रामगोपाल, अखिलेश सिंह, एम एच कादरी, महेश चंद्र, जयकिशन लाल आदि उपस्थित रहे।