सहसवान। ब्रेकिंग न्यूज़ बताते चलें थाना जरीफनगर क्षेत्र की मालपुर पुलिस चौकी के ग्राम ठेंल मे हो रहा है मिट्टी खनन जिसमें तीन ट्रैक्टर एक जीसीबी मशीन की सहायता से लगातार कराया जा रहा है मिट्टी खनन जो ढेल से खनन कर नदायिल में डाली जा रही है जबकि वहां पर रात्रि गश्त वाले एवं 112 नंबर की गाड़ियां भी घूमती रहती हैं उसके बावजूद भी जरीफनगर पुलिस की सह एवं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त व्यक्ति द्वारा मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है जो शाम 6 बजे से शुरू कर सुबह 5 बजे तक मनमाने ढंग से कर रहा है कुछ लोगों ने खनन माफिया से पूछा कि तुमने परमिशन कहां से करा रखी है तो उसने जवाब दिया कि मैंने सीधे खनन अधिकारी बदायूं से खनन करने की अनुमति ले रखी है सवाल उठता है कि अगर खनन की किसी भी तरह की परमिशन करानी होती है तो वह पहले ऑनलाइन होगी उसके बाद उप जिलाधिकारी कार्यालय से उसे शुल्क जमा करने की रसीद आदि दिखानी पड़ती है जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली का नंबर एवं जिस भूमि से मिट्टी खनन हो रहा है उसका इंतखाब आदि दिखाना अनिवार्य है लेकिन यहां सब उल्टा दिखाई दे रहा है अब देखना है कि यह खनन कब तक थाना जरीफनगर की पुलिस चौकी मालपुर ततेरा इस खनन को कराने में कामयाब रहेंगे अभी भी कोई भी अधिकारी अगर भ्रमण कर ले तो वहां पर खनन होते हुए पकड़ा जा सकता है।

रिपोर्टर – सन्दप्रकाश