जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरबी 13 21 घटनास्थल पर कांस्टेबल महिपाल सिंह ने तत्काल मौके पर फायर बिग्रेड को बुलवाकर आग बुझाने का कार्य किया जिनकी क्षेत्र में अथक प्रयास की चर्चा होती नजर आई ।
एक पडरा, दो बकरे एक स्कूटी आई आग की चपेट में अनाज, बटिया, आलू आदि का हुआ नुकसान।
सहसवान। तहसील क्षेत्र के ग्राम जरीफपुर गढ़िया में लगी अचानक आग लगने से लगभग एक दर्जन लोगों का हुआ नुकसान बताते चलें आज लगभग 6 बजे के करीब जरीफपुर गढ़िया में अचानक आग लगने से पूरनलाल, नन्हे की भैंस का पडरा, दो बकरे जलकर राख हो गये।
एवं आलू भूसा गेहूं की बटिया कंडे आदि स्वाहा हो गए अजब सिंह, हुलासी का स्कूटी सहित समस्त सामान स्वाह हो गया।
इसी तरह हुकुम सिंह, महाराज, जोगराज, लाला राम, पूरनलाल, की बटिया, अनाज आदि स्वाहा हो गए आग की खबर सुनते ही ग्रामीणों में भगदड़ मच गई।
वही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया।
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता