बदायूँ। आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान में राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं के छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों और वाहन चालन से संबंधित सतर्कता का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षक के रूप में डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं डॉ बरखा ने यातायात नियमों से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के पथ संकेत चिन्हों का प्रदर्शन कर छात्र छात्राओं को नियमों की जानकारी दी। वाहन चालक के हाथ दिखाने के संकेतों का अर्थ भी समझाया। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण आमजन तक पहुँचाना सभी का कर्तव्य है।
इस अवसर पर डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ सारिका शर्मा, संजीव शाक्य, आकांक्षा सिंह, दिशा सिंह, रिया वर्मा, दृष्टि सिंह, राजमाला, मोहिनी सक्सेना, रजनी गौतम, निशा, स्वाति, निकिता, लक्ष्मी पाल, प्रियंका मौर्या आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर – भगवान दास